रायपुर

2 नई तहसील और 3 उप तहसील की सौगात, सीएम भूपेश बघेल ने किया उद्यानिकी कॉलेज खोलने की घोषणा

हरिमोहन तिवारी रायपुर। प्रदेश के बलरामपुर में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलरामपुर में उद्यानिकी कालेज खोलने व चांदो और रघुनाथनगर को तहसील बनाने और डौरा, कोचली और बरियो को उप तहसील बनाए जाने की घोषणा भी की।

247 करोड़ 61 लाख के 95 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन
इस दौरान भूपेश बघेल ने 247 करोड़ 61 लाख रूपये के 95 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। उन्होंने कार्यक्रम में 87 करोड़ 32 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यो का लोकार्पण तथा 160 करोड़ 29 लाख रूपये की लागत के निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया।
इन कार्यो में सड़क, पुल-पुलिया निर्माण, सिंचाई, शासकीय भवनों के निर्माण, पेयजल और विद्युत सुविधा विस्तार के कार्य शामिल हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव, आदिम जाति कल्याण एवं स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, विधायक रामानुजगंज एवं उपाध्यक्ष, सरगुजा विकास प्राधिकरण बृहस्पत सिंह, विधायक सामरी एवं संसदीय सचिव चिन्तामणि महाराज, जिला पंचायत बलरामपुर-रामानुजगंज की अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम, नगरपालिका परिष्द बलरामपुर के अध्यक्ष गोविन्द राम उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!