बसना

महासमुंद/भवरपुर: अपहरणकर्ता रूपलाल निषाद को 12 घंटे के अंदर भवरपुर चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद/बसना। भवरपुर पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार रूपलाल निषाद एक नाबालिग लड़की को अपहरण कर एक सुनशान वीरान जगह में ले गया था भवरपुर पुलिस चौकी प्रभारी दुलार सिंह यादव ने अपने दल बल के साथ अपहरणकर्ता के खोज बिन में लग गए परिजनों गांव वालों से पतासाजी करते-करते शाम को सूरज ढलते ही पेंड्रावन दे पास एक सुनशान वीरान जगह में आरोपी रूपलाल निषाद के कब्जे से नाबालिक लड़की को छुड़वाया आरोपी रूपलाल निषाद पिता जलधर निषाद मेढ़पाली थाना सरायपाली को धारा 363 ,366 ,376 ,2 ,ढ़,4,6,पाक्सो एक्ट विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दीया गया है.

Back to top button