यदि आप उपयोग कर रहे हैं Phone Pe तो हो जाइए सावधान, लोगों के गायब हो रहे पैसे
कस्टमर केअर भी लगा रहा चुना, कई शिक्षक

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क। TV पर लुभावने विज्ञापन के जरिये लोगों को डिजिटल लेन देन की सलाह दी जाती है। बड़े फ़िल्म स्टार भी PHONE PE नामक इस एप्प को डिजिटल लेन देन के लिए उपयोग की सलाह दे रहे हैं लेकिन यह अप्प लोगों की जेब काट रही है। यहां तक कि इस कंपनी के कस्टमर केअर भी इन ठगों की बात को सही बताकर ग्राहकों को गुमराह कर रहे हैं।
एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार यह मामला ग्राम मुड़वाभांठा थाना कोसीर निवासी सम्मत लाल जांगडे प्राथमिक शाला मोहतरा में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है तथा वर्तमान में प्रतापगंज चंद्रागली सारंगढ निवासी हैं। उनसे PHONE PE अप्प में रिवॉर्ड देने के नाम पर 97 हजार की ठगी कर ली गई।
सम्मत जांगड़े के अनुसार 8 अक्टूबर को सम्मत लाल के मोबाईल पर मोबाईल नं. 0891832XXXX से अज्ञात व्यक्ति फोन कर बोला कि आप फोन पे के अच्छे उपयोगकर्ता है,अभी तक जो ऑनलाइन शपिंग आपने की है उनका आपको रिवार्ड मनी मिला है, जिसमें 3 कुपन है । सम्मत जांगडे फेक कॉल समझकर उसके कॉल को काटा फिर उसने गलती कर दी उसने फोन पे कस्टरम केयर नं. 7488730352 पर कन्फर्म किये तो वहां से किसी ने सही है बता दिया ।
उसके बाद सम्मत जांगड़े को 07865049XXXX से फोन आया और फोन पे एप में जाने के लिए बोला गया तो सम्मत फोन पे ओपन कर 3 कुपन (1) 999, (2) 1788 एवं (3) 1788 को उनके कहने पर टचकर ओपन किया जिससे उसके खाता नम्बर की जानकारी मांगी गई । सम्मत सही समझ कर अपना खाता नं. दे दिया । उसके बाद इसके खाते से 6 बार में 97,338 (संतानवे हजार तीन सौ अड़तीस रुपये) कट गया ।
धोखाधड़ी की लिखित शिकायत सम्मत लाल जांगडे द्वारा थाना सारंगढ़ में करने पर उनके आवेदन पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 683/2020 धारा 420 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
इससे पहले भी फोन पे पर लोगों को इसी तरह ठग गया है। छ्त्तीसगढ़ में ही अब तक कई मामले दर्ज हो चुके हैं। हाल ही में अम्बिकापुर में भी एक शिक्षक इसी तरह रिवॉर्ड के नाम पर 95 हजार की ठगी का शिकार हो गया था। इसमें हैरानी वाली बात यह है कि PHONE PE कंपनी के कस्टमर केअर ने भी इसे सही बताया था।