स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 8500 अप्रेंटाइस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2020 है. एसबीआई में अप्रेंटिसशिप करने के इच्छुक कैंडिडेट जल्द से जल्द अप्लाई करें.
SBI Recruitment 2020 : 8500 पोस्टों पर भर्ती के लिए 10 दिसंबर है लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

SBI Apprentice Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 8500 अप्रेंटाइस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2020 है. एसबीआई में अप्रेंटिसशिप करने के इच्छुक कैंडिडेट जल्द से जल्द अप्लाई करें.
इस वेबसाइट पर जा कर करें अप्लाई Apply by visiting this website
भारतीय स्टेट बैंक ने 8500 अप्रेंटाइस प्रशिक्षुकों (trainnies) की भर्ती के लिए 20 नवंबर 2020 को देशभर के अलग अलग जोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. एसबीआई अप्रेंटिसशिप के लिए एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई किए जा सकते हैं. एसबीआई अप्रेंटिसशिप भर्ती एग्जाम का आयोजन जनवरी 2021 में कर सकता है
ये होनी चाहिए योगयता qualification
एसबीआई अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को किसी भी सब्जेक्ट में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान ये ग्रेजुएशन की डिग्री 31 अक्टूबर 2020 से पहले पास होना जरूरी है.
ये है एज लिमिट This is age limit
कैंडिडेट की उम्र 31 अक्टूबर 2020 को कम से कम 20 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 28 साल होनी चाहिए. कैंडिडेट का जन्म 01-11-1992 से पहले या 31-10-2000 के बाद नहीं हुआ हो.
स्टाइपेंड (Stipend)
अप्रेंटिस (apprentice) को पहले 1 वर्ष के दौरान प्रति माह 15,000 रुपये का स्टाइपेंड (stipend) , दूसरे वर्ष के दौरान प्रति माह 16,500 रुपये और तीसरे वर्ष के दौरान प्रति माह 19,000 रुपए और अन्य भत्ते (allowances) मिलेंगे.
किस राज्य में कितनी वैकेंसी
गुजरात 480
मध्य प्रदेश – 430
छत्तीसगढ़ – 90
पश्चिम बंगाल- 480
आंध्र प्रदेश – 620
कर्नाटक – 600
ओडिशा – 400
तेलंगाना- 460
तमिलनाडु – 470
पांडिचेरी – 6
हरियाणा – 162
पंजाब – 260
हिमाचल प्रदेश- 130
दिल्ली – 7
उत्तराखंड – 269
राजस्थान – 720
केरल- 141
उत्तर प्रदेश – 1206
महाराष्ट्र – 644
अरुणाचल प्रदेश- 25
असम- 90
मणिपुर- 12
मेघालय – 40
मिजोरम – 18
नागालैंड – 35
त्रिपुरा -30
बिहार – 475
झारखंड – 200
महत्वपूर्ण तिथियां (Important dates)
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) और शुल्क का भुगतान (payment of fees) करने की अंतिम तिथि: 10 दिसंबर 2020 ऑनलाइन आवेदन की प्रिंटेड कॉपी लेने की अंतिम तिथि (printed copy of online application) : 25 दिसंबर 2020 ऑनलाइन परीक्षा की तारीख (Online exam date) : जनवरी, 2021
Application fee
General / OBC / EWS – 300 रुपये
SC, ST, PWAD: कोई फीस नहीं
फीस का भुगतान debit card / credit card / internet banking बैंकिंग के जरिए होगा.