देश-विदेश

बच्चे के रूप में मिला सांप, घर लेकर आया था शख्स, देखते-देखते हो गया 18 फीट का

क्या आप कभी इसकी कल्पना कर सकते हैं कि आपके घर में दुनिया का सबसे बड़ा बर्मीज अजगर रहता हो. ब्रिटेन के ग्लोस्टरशायर में एक ऐसा घर है, जहां दुनिया का सबसे बड़ा अजगर इंसानों के के साथ बड़े आराम से रहता है. ये मार्कस हॉब्स के थ्री बेडरूम फ़्लैट में बड़े आराम से रहता है. मार्कस के मुताबिक इसकी लंबाई 18 फीट जबकि वजन 108 किलो है. जब मार्कस इसे घर लाए थे, तो इसकी लंबाई सिर्फ 8 इंच की थी।

द सन के मुताबिक, ये एक मादा अजगर है जो कि बर्मीज प्रजाति की है. मार्कस ने बताया कि इसे खरगोश, हिरन, बकरियां और सूअर खाना बेहद पसंद है. मार्कस के मुताबिक उन्हें ये अजगर एक बच्चे के रूप में मिला था जिसके बाद उन्होंने इसे पाल लिया. हालांकि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये बड़ा होकर दुनिया कि सबसे बड़ी बर्मीज अजगर बन जाएगी. मार्कस बताते हैं कि इस अजगर को पालने के लिए हर महीने वे हज़ारों पाउंड खर्च करते हैं, लेकिन अब ये घर की एक सदस्य की तरह ही हो गयी है।

Back to top button