महासमुंद

महासमुंद जिले में आज 26 क़ोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि

महासमुंद 31 अगस्त।आज महासमुंद में 31 अगस्त को 26 लोगों के कोरोना वायरस पॉज़िटिव की पुष्टि हुई है। जिले के आज के आंकड़ों पर नजर डालें तो सर्वाधिक 13 महासमुंद से,05 पिथौरा ब्लाक से,बागबहरा ब्लाक और बसना नगर पंचायत से 04-04 कोरोना पॉज़िटिव की जाँच रिपोर्ट आयी है । इनमें 8 महिलायें शामिल है । महासमुंद से चार महिलायें और 02-02 महिलायें बसना पिथौरा से है । शेष 18 व्यक्ति है । सबसे कम उम्र का 14 वर्षीय बालक महासमुंद से और सबसे अधिक उम्र 71 वर्ष की महिला भी महासमुंद से क़ोरोना पॉज़िटिव पीड़ित पायी गई है ।

Back to top button