महासमुंद/सरायपाली: घेराबंदी कर सरसीवा रोड बालसी ढाबा पहुंचकर महुआ शराबव व 125 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब, उमेश महापात्र को सरायपाली पुलिस ने पकड़ा

महासमुंद/सरायपाली। थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक वीणा यादव एवं स्टाफ द्वारा सरायपाली थाना क्षेत्र में अवैध शराब रखने तथा बिक्री करने वालों पर सतत निगाह रखी जा रही है. दिनांक 23.11.2020 को मुखबीर से अवैध शराब की सूचना मिलने पर स्टाफ तथा गवाहों के साथ सरसीवा रोड बालसी ढाबा पहुंचकर घेराबंदी कर ढाबा में दबिश दिया गया.
जहां उमेश महापात्र ढाबा में उपस्थित था पूछताछ करने पर शराब रखना कबुल किया तथा ढाबा के कमरे से 125 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येंक पौवा में 180 एमएल भरा हुआ, नंबर 01 मेकडावल अंग्रेजी शराब 10 पौवा, 05 नग बियर एवं एक पीले रंग के 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में 04 लीटर हाथ भट्ठी से बना महुआ शराब बरामद कराया।
जिसे शराब रखने के संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर वैध कागजात पेश करने कहा जो लिखित में कोई कागजात नहीं होना बताया जिनके कब्जे से दो बोरी के अंदर 125 पौवा अंग्रेजी गोवा शराब जिसमें 22,500 एमएल कीमती 15,000 रू0,नंबर 01 मेकडावल अंग्रेजी शराब 10 पौवा, 1800 एमएल कीमती 1,800रू0, 02 नग खजुराहो बीयर व 03 नग सीम्बा बीयर कुल 05 नग बियर, 3,750 एमएल अंग्रेजी शराब कीमती 1,000 रू0 एवं एक पीले रंग के 05 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में 04 लीटर हाथ भट्ठी से बना महुआ शराब कीमती 800 रूपये जुमला शराब 32050 एमएल जुमला कीमती 18,600 रूपये को समक्ष गवाहन जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपी उमेश महापात्र पिता टंकधर महापात्र उम्र 46 वर्ष निवासी वार्ड नं0 02 विरेन्द्र नगर सरायपाली द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत दिनांक 23.11.2020 के 13:40 बजे गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आब0 एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी वीणा यादव, सउनि मुरलीधर भोई, राजेंद्र भोई, आर. दिनेश बुड़ेक, तुंगजध्वज सिंह देवान, भूपेश प्रधान , राजकुमार रात्रे, राजकुमार वर्मा,सैनिक थनेश्वर दीवान, महिला सैनिक शांतिबाई लता एवं अन्य थाना सरायपाली स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।