देश-विदेश

कॉमेडियन भारती सिंह गिरफ्तार, घर से बरामद हुआ था गांजा

कॉमेडियन भारती सिंह को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. उनके पति हर्ष से पूछताछ चल…

नई दिल्ली. कॉमेडियन भारती सिंह को ड्रग्स मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. उनके पति हर्ष से पूछताछ चल रही है. हर्ष पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी है. हर्ष की भी गिरफ्तारी हो सकती है. भारती को आज रात एनसीबी ऑफिस में रखा जाएगा और कल अदालत में पेश किया जाएगा.

रिपोर्ट्स की मानें तो एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह के प्रोडक्शन हाउस और ऑफिस दोनों जगहों पर छापा मारा. जहां से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया है. जिसके बाद भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को एनसीबी ने समन किया था. अब भारती को गिरफ्तार कर लिया है.

एनसीबी का दावा है कि भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया दोनों ने गांजे के सेवन की बात को स्वीकारा है. भारती सिंह को एनडीपीएस एक्ट 1986 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया.

बता दें कि एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में इन दोनों का नाम सामने आया था. वहीं भारती सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो द कपिल शर्मा शो में नजर आती हैं. भारती पति हर्ष संग कई शोज होस्ट कर चुकी हैं. इसके अलावा हर्ष के साथ उन्होंने खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा लिया था.

Back to top button