जुआ खेलना पड़ा पूर्व पार्षद के भाई को महंगा,आपसी विवाद में दो युवको ने पीट पीटकर ले ली जान

जांजगीर। ताश खेलने के दौरान हुए विवाद के बाद एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी है। मृतक युवक पूर्व पार्षद का भाई है। बता दें कि दोनों युवको जुआं खेल रहे थे। उसी दौरान पूर्व पार्षद के भाई ने उनसे झगड़ा करने पहुंच गया। जिसके बाद पूर्व पार्षद के भाई को झगड़ा करना भारी पड़ गया। बता दें कि घटना के बाद दोनों अपराधी वहां से फरार हो गए। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।
एक न्यूज़ रिपोर्ट के जानकारी के अनुसार, बेलदार पारा में दीपावली की रात दो युवक करीम और विक्का ताश पत्ती से रमी खेल रहे थे। इसी दौरान वार्ड 19 की पार्षद सुनीता दास का जेठ व पूर्व पार्षद मंगल दास महंत का बड़ा भाई समारू दास (50) वहां पहुंच गया। रमी खेलने को लेकर उसका करीम व विक्का से विवाद शुरू हो गया।
आरोप है कि दोनों युवकों ने शराब की बोतलों से उसके सिर पर वार कर दिया। इधर जैसे ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो इसकी शिकायत तत्काल थाने में दर्ज करायी गयी। दोनों आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश चांपा पुलिस कर रही है।