महासमुंद/बसना: 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, क्षेत्र में मचा हड़कंप

महासमुंद। बसना थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खोकसा में 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही हैं
मृतक युवती के पिता जब घर के बाड़ी में करेला तोड़ने पहुँचा तो बदबू आया और देखा कि गुमशुदा बेटी की लाश पड़ी मिली, तत्काल परिजनों एवं भंवरपुर पुलिस चौकी को सूचना दिया गया, पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच मर्म कायम कर ,बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मिडिया वालो ने की परिजनों से बात
घटना की जानकारी मिलते ही मिडिया की टीम खोकसा पहुँची बातचीत के दौरान परिजनों द्वारा लगातार हत्या की आशंका जताई जा रही हैं, एवं उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को सजा मिले की बात कही
परिजनों के अनुसार युवती 4 नवम्बर से घर से निकली थी, रिश्तेदारों एवं आस पास खोजने पर भी नही मिली, जहां 11 नवंबर को पुलिस चौकी भंवरपुर में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, भंवरपुर पुलिस द्वारा मर्म कायम कर बसना पुलिस को सूचना दे दिया गया है।
- इस संबंध के बसना थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात की सही जानकारी सामने सामने रखी जाएगी।