छत्तीसगढ़
कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 26 नवंबर को

बिलासपुर. कृषि मास मीडिया समिति की बैठक गुरूवार 26 नवंबर 2020 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन दोपहर 12 बजे आयोजित होगी. इस बैठक में माह दिसंबर 2020 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किए जाएंगे. प्रसारण हेतु अपने-अपने विभाग से संबंधित विषय, वार्ताकार का नाम, फोन नंबर, वार्ताकार का नाम, फोन नंबर पूर्ण पता संबंधी जानकारी के साथ निर्धारित समय पर गूगल मीट में https://meet.google.com/eyt-brua-bra लिंक के माध्यम से उपस्थिति होने कहा गया है.