महासमुंद

फिंगेश्वर अपहरण मामले में त्वरीत कार्यवाही पर आई जी आंनद छाबड़ा ने की पुरुस्कार की घोषणा

महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल जी के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही पर महासमुंद साइबर सेल को मिला 20000 का नगद पुरुस्कार

महासमुंद। दिनांक 10.11.2020 सोमवार को रमेश कुर्रे गातापर अभनपुर रायपुर निवासी के पुत्र कपिल कुर्रे उम्र 15 वर्ष को उसका सगा मामा गुमान सोनवानी फिंगेस्वर बासीन निवासी अपने साथ घुमाने की बात कहकर घर से ले गया था . देर शाम तक वापस नहीं आने पर पीड़ित परिजनों ने गुमान से फोन पर बात की.

लेकिन वो गुमराह करने लगा कल तकरीबन एक बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा कपिल कुर्रे के पिता रमेश कुर्रे को फोन लगाकर जानकारी दी कि हमने आपके लड़के अपहरण कर लिया है और 05 लाख रुपये की मांग करते हुए नही देने पर जान से मारने की धमकी तथा उसके द्वारा पुलिस को इस बात की जानकारी नही बताने को कहा गया । गरियाबंद एवम रायपुर साइबर सेल को भी मिला नगद पुरूस्कार

उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री डॉ. आनंद छाबड़ा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में रायपुर रेंज की सयुक्त टीम द्वारा जिसमे सायबर सेल महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी के द्वारा फिंगेश्वर से अपह्रत 15 वर्षीय बच्चे को सकुशल अपहरणकर्ता के चंगुल से 05 घंटे के भीतर छुड़ा लिया है।

उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री डॉ. आनंद छाबड़ा व पुलिस अधीक्षक गरियाबंद श्री भोजराम पटेल के द्वारा साइबर सेल प्रभारी महासमुंद उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि. नवधा राम खांडेकर, प्रआर मिनेश ध्रूव, आर रवि यादव, शुभम पांडेय, चम्पलेश सिंह ठाकुर को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया

Back to top button