इंजीनियर ने भाई के साथ लगाई फांसी,फंदे पर लटकती मिली लाश
दो सगे भाइयों की एक ही फंदे में लटकती मिली लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, तफ्तीश में जुटी पुलिस..

रायगढ़। जिले के चक्रधर नगर क्षेत्र में शनिवार की शाम कलेक्टोरेट के ठीक पीछे स्थित शासकीय आवासीय कॉलोनी केलो विहार के एक मकान में दो सगे नौजवान भाईयों की एक फंदे पर लटकती लाश की खबर ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। घटना की सूचना चक्रधर नगर थाने को दी गई। पुलिस की तफ्तीश में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।
हालांकि घटना की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के चचेरे भाई नरेन्द्र चौधरी निवासी ग्राम बांधापाली तमनार ने बताया कि मृतक अविनाश चौधरी पिता श्याम कुमार चौधरी उम्र 32 वर्ष और हरेकृष्ण चौधरी उम्र 25 वर्ष दो दिन पूर्व ही तमनार ग्राम बांधापाली से केलो विहार कॉलोनी स्थित मकान में सामान लेने आए थे। अविनाश चौधरी जेपीएल तमनार कंपनी में मेकेनिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। मृतक अपने परिवार के साथ तमनार में ही रहता था।