सरकारी नौकरी

महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत भृत्य, चौकीदार, केयर टेकर एवं स्टाफ नर्स सहित विभिन्न पदों में भर्ती CG WCD Department Recruitment 2020

CG WCD Recruitment 2020 : नौकरी की तलाश कर रहे 5 वीं, 8 वीं, 10 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास भृत्य, चौकीदार, केयर टेकर, स्टाफ नर्स एवं फीडिंग डेमोस्ट्रेटर्स के पदों में जाने का सुनहरा अवसर है ,क्योंकि अभी हाल ही मुख्यमंत्री सुपोषण केंद्र के अंतर्गत उक्त पदों में भर्ती हेतु विभागीय विज्ञापन जारी हुआ है।

यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश में है और नौकरी करने के इच्छुक है तो कृपया मुख्य मंत्री सुपोषण केंद्र के अन्तर्गत भृत्य, चौकीदार, केयर टेकर, स्टाफ नर्स एवं फीडिंग डेमोस्ट्रेटर्स के पदों में नौकरी हेतु अवश्य आवेदन करें। आवेदन करने से पहले कृपया विभाग द्वारा जारी विभागीय विज्ञापन, नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें।

  • निम्न पदों में होगी भर्ती –
    भृत्य
  • चौकीदार
  • केयर टेकर
  • स्टाफ नर्स
  • फीडिंग डेमोस्ट्रेटर्स
  • कुलपद – 21

आवेदक की आयु सीमा – उक्त पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निर्धारित आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु में नियमतः छूट की प्राथमिकता होगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

चयन प्रक्रियां – उक्त पदों में सीधे साक्षात्कार के माध्यम से चयन होगा। अधिक जानकारी नीचे विज्ञाप अवश्य पढ़ें।

साक्षात्कार तिथि – 04 नवम्बर 2020 को।

समय – कार्यालयीन समय प्रातः 11 बजे।

साक्षात्कार स्थल – कक्ष क्रमांक 43 महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर परिसर कुम्हार रास जिला सुकमा में उपस्थित होवें।

निर्धारित वेतनमान – उक्त पदों में चयन होने पर निम्नानुसार वेतनमान भुगतान किया जायेगा 

  • स्टाफ नर्स – 12500 रु.
  • फीडिंग डिमोस्ट्रेटर्स – 10000 रु.
  • चौकीदार – 6000 रु.
  • सफाई कर्मी / भृत्य – 9000 रु.
  • केयर टेकर – 10000 रु.

शैक्षणिक योग्यता – उक्त सभी पदों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास पद अनुसार 5 वीं , 8 वीं, 10 वीं , बीएससी होम साइंस , बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण होना चाहिए।

चयन हेतु कार्यवाही विवरण –

आवेदन पत्र जमा करने का समय – प्रातः 10: 30 से 12 : 30 तक।

आवेदन पत्रों का परिक्षण – 12 : 30 से 01 : 30 तक।

पात्र अपात्र सूचि प्रकाशन – दोपहर 02 बजे।

दावा आपत्ति समय – 02 : 30 तक।

दावा आपत्ति निराकरण – 03 बजे तक।

मेरिट सूचि प्रकाशन – 03 : 30 बजे तक।

साक्षात्कार – चयन समिति के निर्णयानुसार

Back to top button
error: Content is protected !!