दिव्यांगों को प्रोत्साहित करता पंजाब नेशनल बैंक

महासमुंद/बसना। पंजाब नेशनल बैंक बसना शाखा द्वारा ज्योति स्व सहायता दिव्यांग समूह को बसना जनपद कार्यालय में कैंटीन संचालन के लिए आवश्यक फर्नीचर “कॉर्पोरेट की सामाजिक जिम्मेदारी” के तहत श्री मनमोहन लाल चंदना, उप महा प्रबंधक (मंडल प्रमुख) रायपुर ने प्रदान किया ।
इस कार्यक्रम में बसना जनपद पंचायत के मुख्या कार्यपालन अधिकारी सनत महदेओ एवं रामकुमार विश्वकर्मा (शाखा प्रमुख – बसना) भी उपस्थित थे । श्री पी.सुनील – विपन्नन अधिकारी, पंजाब नेशनल बैंक – रायपुर मंडल ने बताया की श्री चंदना जी ने स्थानीय ग्राहकों से भी ग्राहक संपर्क कार्यक्रम द्वारा संबोधन दिया जिसमे की मुख्यतः राइस मिलर्स एवं स्थानीय व्यापारी गण मौजूद थे| श्री चंदना जी ने बताया की पंजाब नेशनल बैंक निरंतर ग्राहक सेवा के लिए समर्पित है , उन्होंने चांवल उद्योग के व्यवसायियों के साथ साथ बसना के पी एन बी खाताधारक व्यापारीयों से चर्चा करते हुए , उनसे बैंकिंग के सरलीकरण के लिए सुझाव लेते हुए विस्तृत चर्चा की ।