हॉस्पिटल

बारिश में बढ़ जाते हैं बच्चों में दस्त होने की समस्या,आईए जानते हैं क्या कहते हैं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अग्रवाल

बसना: बारिश के मौसम में बच्चों में दस्त (diarrhea) की समस्या बढ़ना एक आम बात है। इसके पीछे कई कारण होते हैं, आईए जानते हैं क्या कहते हैं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित अग्रवाल

बारिश में बच्चों में दस्त बढ़ने के कारण:

  1. गंदा पानी पीना: बारिश के कारण पानी के स्रोत प्रदूषित हो जाते हैं, जिससे बैक्टीरिया और वायरस फैलते हैं।

  2. साफ-सफाई की कमी: नमी के कारण कीटाणु तेजी से फैलते हैं, जिससे खाने-पीने की चीजें संक्रमित हो सकती हैं।

  3. बासी या खुले में रखा खाना: बारिश में खाना जल्दी खराब हो जाता है, जिसे खाने से दस्त हो सकते हैं।

  4. हाथों की सफाई न होना: बच्चे अक्सर बिना हाथ धोए कुछ खा लेते हैं, जिससे संक्रमण फैलता है।

बचाव के उपाय:

  • बच्चों को उबला हुआ या फिल्टर किया हुआ पानी ही पिलाएं।

  • खाना ताजा और ढककर रखें।

  • बच्चों को बार-बार हाथ धोने की आदत डालें, खासकर खाने से पहले और टॉयलेट के बाद।

  • गीले कपड़े और गंदे जूते उतारकर साफ कपड़े पहनाएं।

  • बाहर के खाने और कटे फल/सलाद से बचें।

कब डॉक्टर को दिखाएं:

  • अगर दस्त बार-बार हो रहे हों या तीन दिन से ज़्यादा चल रहे हों।

  • बुखार, उल्टी या पेट में तेज़ दर्द हो रहा हो।

  • बच्चा बहुत कमजोर या सुस्त लग रहा हो।

  • पेशाब कम हो रहा हो या बच्चा डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहा हो (जैसे होंठ सूखे, आंखें धंसी हुई लगें)।

  • अग्रवाल नर्सिंग होम बसना
    संपर्क नंबर – 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100
    राशन कार्ड/आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क इलाज की सुविधा 

Back to top button
error: Content is protected !!