बसना: गज यात्रा के माध्यम से हाथी प्रभावित क्षेत्र के छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया

बसना वन क्षेत्र में हाथियों का दल विचरण कर रहा है,जन धन की हानि न हो इस तारतम्य में जिला वन मंडल अधिकारी महासमुंद पंकज राजपूत के निर्देशन मे सहायक परिक्षेत्राधिकारी कांशीराम डडसेना,वन रक्षक परिसर सागरपाली देवानंद सोनी,अनुज कुमार हाथी मित्र,दीपक शर्मा बी एफ ओ के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापाली में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को मानव हाथी द्वंद्व के कारण जन धन की हानि , हाथी से बचाव में क्या करें ,क्या न करें डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से दिखाया गया.
उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारी शिवप्रसाद पटेल एवं विद्यालय के शिक्षक गण पुनितलाल चौधरी, जयदेव साहू, राजेश पंडा,श्रीमती सीता सिंह,श्रीमती एकता शर्मा,भूपेंद्र खूंटे, अंगद कुमार अजगर,रामप्रसाद यादव, केदार पटेल,श्रीमती रजनी राठिया का विशेष सहयोग रहा।