गरियाबंद

जिला पंचायत सदस्य अपने क्षेत्र की जनता के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की

कृष्णकांत त्रिपाठी गरियाबंद छुरा. गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य श्री मति केसरी ध्रुव ने क्वांर नवरात्रि के अवसर पर परिवार व समर्थकों सहित सोरिद रमईपाठ धाम,खोपली पाठ धाम  पहुँचे।जिला पंचायत सदस्य केसरी ध्रुव अपने परिवार के साथ रमईपाठ, खोपली पाठ पहुंचकर आदि-शक्ति मां माता के दर्शन किए एवं विधि-विधान से पूजा-अर्चना और चुनरी भेंट कर गरियाबंद जिले व अपने क्षेत्र की जनता की सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य व अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। उन्होनें माता रानी से गरियाबंद जिला की तरक्की और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा।

केसरी ध्रुव ने देवी दर्शन के बाद मंदिर परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मंदिर ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों से क्वांर नवरात्रि में आयोजित मेले की व्यवस्थाएं, मंदिर परिसर और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली।जिला पंचायत सदस्य ने दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सत्कार के लिए समाजसेवी संस्थाओं, रमईपाठ ट्रस्ट एवं खोपली पाठ ट्रस्ट द्वारा किए गए इंतजाम की सराहना की। जिला पंचायत सदस्य केशरी मनोहर ध्रुव ने इस मौके पर सभी लोगों को नवरात्रि पर्व एवं दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने  गणमान्य नागरिकों और श्रद्धालुओं से भी बातचीत की।

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास एवं उज्वला योजना के माध्यम से बीपीएल परिवारों को आवास तथा रसोई गैस जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सामाजिक विकास की योजनाओं के लिए बड़ी राशि केंद्र सरकार की है। इससे समाज का एक बड़ा तबका मुख्य धारा में शामिल हो रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों को स्मार्ट कार्ड के माध्यम से ईलाज की सुविध प्रदान की गई है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी प्रारंभ की है  राज्य सरकार इस साल 2020-21 की खरीफ फसल की धान खरीदी 1 नवम्बर से शुरू करें,और 2019-20 में खरीदी की गई धान की अंतर राशि की बाकी किस्त एक मुस्त दीवाली के पहले दिया जाए।किसान कोरोना की मार एवं डबल क्वांर की मार झेल रहे है।जिससे किसानों को राहत मिल सके। इस दौरान पीलूराम यादव (भाजपा मण्डल अध्यक्ष),घसियाराम यादव, नरेश निषाद, संतराम मंडावी इत्यादि उपस्थित रहे।

Back to top button