गरियाबंद

शिविर लगाकर ग्रामीणों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

रिपोटर विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद। ग्रामीणजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उनके गांव में ही उपलब्ध कराने की दिशा में मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम पूरी तत्परता से काम कर रही है. टीम जिले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दुर्गम और पहुंचविहीन क्षेत्रों में चुनौतियों को पार कर पहुँच रही है.मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम द्वारा आज मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम भैसमुडी पहुंचकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

एमएमयू की टीम को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी उत्सुक नज़र आएं और बड़ी संख्या में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने कैम्प पहुंचे। इस दौरान 33 मरीजों की पहचान कर उनको निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।इसमें सर्दी और खांसी के 9, बुखार के 3, कमजोरी के 8, बॉडी पैन के 7, सिर दर्द के 4 और फंगल इंफेक्शन के 2 मरीज शामिल है
.
इसी क्रम में बीते गुरुवार को मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम तरेंगा में पहुंचकर मोबाइल मेडिकल की टीम ने शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परिक्षण किया. इस दौरान 30 मरीजों की पहचान कर उन्हें निशुल्क दवाई का वितरण किया गया था. आपको बताते चलें कि मोबाइल मेडिकल की टीम ब्लॉक अंतर्गत आने वाले गांव में जाकर लोगों का उपचार करने के साथ ही उन्हें निशुल्क दवाई का वितरण कर रही है. शिविर में प्रमुख रूप से डॉक्टर , लैब टेक्नीशियन, एएनएम, फार्मासिसट और पायलट की उपस्थिति रही.

Back to top button