बसना
बसना: बंसुला में भव्य तरीके से निकली जगन्नाथ रथ यात्रा: भक्तों ने खींचा रस्सा देखे वीडियो

देशराज दास: बसना ब्लॉक के ग्राम पंचायत बंसूला में बड़ी धूमधाम के साथ झूलन रथ यात्रा निकाली गई। आपको बतादे यह रथ यात्रा विगत 5 वर्षों से ग्रामवासी द्वारा विधिविधान से आयोजित किया जा रहा है।
रथ यात्रा में विशेष रूप से उड़ीसा संस्कृति के अनुसार झूलन रथ यात्रा पर बाहक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। रथ यात्रा को देखने बसना क्षेत्र के साथ-साथ अनेक गांवों से सैकड़ो लोग जगन्नाथ प्रभु के दर्शन करने पंहुचे।