पिथौरा अंतर्गत एकमात्र खेल मैदान शहीद भगत सिंह खेल मैदान अवैध कब्जा का भेंट चढ़ा;खिलाड़ियों ने जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल से कब्ज़ा हटवाने की मांग की

महासमुंद/पिथौरा 26 जुलाई.खिलाड़ियों के लिये आबंटित नगर का इकलौता बड़ा खेल मैदान अवैध कब्जे के चलते सिमटने लगा है, मैदान की चार दिवारी के भीतर मकान कब्ज़ा होने से खिलाड़ियों में आक्रोश है, उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक मैदान में नगर के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते रहते है किन्तु अब मैदान का क्षेत्रफल अवैध कब्जे से सिमटने लगा है।
शिकायतकर्ता अविनाश मित्तल ने बताया खेल मैदान के सीमा के अंदर कब्जा होने से आएदिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है खिलाड़ी चोटिल हो जाते है, मैदान का रख-रखाव में बाधा उतपन्न होने से कीचड़ व दुर्गंध से मैदान खेलने के लिये उपयुक्त नही रहा है। विदित हो समस्या समाधान हेतु न.प.द्वारा कब्जाधारी को मैदान के बाहर मकान आबंटित किया जा चुका जिसके बाद कब्जाधारी दोनों मकान में काबिज हो गया है अवैध कब्जाधारी को नप द्वारा हटाने के लिये प्रयास किया जा चुका है लेकिन कब्जाधारी द्वारा मैदान से कब्जा नही हटाया जा रहा है।
खिलाडियों ने जिलाधीश से पिथौरा शहिद भगत सिंह खेल मैदान से अवैध कब्जा हटाने हेतु मांग की गयी है।
- इस मामले में तहसीलदार टी. आर.देवांगन ने बताया कि नगर पंचायत सीएमओ को कब्जा हटवाने के लिये नोटिस जारी करने को कहा जा चुका है.
- अधिकारी द्वारा मुझे निर्देशित किया गया है सोमवार को नोटिस जारी कर कब्जाधारी को मैदान से कब्ज़ा हटाने कहा जायेगा
अशोक सलामे
मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पंचायत पिथौरा