देश-विदेश

UP: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में उपचुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट किया जारी,3 नवंबर को मतदान,10 को आएंगे नतीजे

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने 7 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें टूंडला (फिरोजाबाद), बुलंदशहर सदर, नौगांवा सादात (अमरोहा), घाटमपुर (कानपुर नगर), बांगरमऊ (उन्नाव), मल्हनी (जौनपुर) और देवरिया सदर सीट शामिल है. बीजेपी ने जौनपुर के मल्हनी विधानसभा से पाणिनि सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बुलंदशहर सदर से सुंदरपाल तेवतिया, टुंडला से नीलम दिवाकर, घाटमपुर से स्वप्निल वरुण, बांगरमऊ से शशि शेखर सिंह, नौगांवा से संगीता चौहान और देवरिया सदर से अजय प्रताप सिंह उम्मीदवार होंगे.

बता दें कि यूपी की रिक्त 8 विधानसभा सीटों में से 7 पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने का ऐलान किया है. स्वार (रामपुर) सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने नहीं किया है. जन्मतिथि विवाद में अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता निरस्त होने के बाद यह सीट खाली हुई है. बाकी 7 सीटों पर 9 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं, 3 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 10 नवंबर आएंगे. जन्मतिथि विवाद के चलते सदस्यता निरस्त हुई रामपुर की स्वार सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम 2017 में जीते थे.

अब्दुल्ला आजम की सदस्यता जन्मतिथि विवाद के चलते निरस्त हुई, जिसके चलते स्वार खाली हुई है. यूपी विधानसभा सचिवालय ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा कि अब्दुल्ला आजम खान को भ्रष्ट आचरण का दोषी करार दिए जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 8-क के तहत चुनाव लड़ने से रोके जाने की संस्तुति की गई है.

यूपी सचिवालय ने कहा था कि इस पत्र पर अब राष्ट्रपति भारत निर्वाचन आयोग से सहमति प्राप्त करके छह साल चुनाव लड़ने से रोकने का आदेश जारी करेंगे. फिलहाल इस पर राष्ट्रपति ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है. ऐसे में माना जा रहा है कहीं इसी के चलते तो स्वार सीट पर उपचुनाव नहीं टाल दिया गया है.

Back to top button
error: Content is protected !!