महासमुंद
महासमुंद जिले कल देर रात 56 लोग क़ोरोना पॉज़िटिव पाए गए

महासमुंद। महासमुंद जिले में कल देर रात 56 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है । महासमुंद और बसना विकासखण्ड से 18-18 लोगो की कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी। सरायपाली,से 11,बागबाहरा से 4 और पिथौरा से 5 लोग कोरोना पॉज़िटिव आए । रोज़ की तरह आज भी कोविड अस्पताल और कोविड सेंटरो में पीड़ित मरीज़ों का उपचार सुचारु रूप से चला ।