BIG BREAKING :अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पाए गए कोरोना पॉजिटिव, पत्नी भी चपेट में

नेशनल डेस्क। दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है इसी बीच खबर आ रही है की अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी संक्रमण की शिकार हो गई हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है और कहा है कि वो और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं. उनका कोरोना वायरस का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आ गया है.

अमेरिका इस समय कोरोना संक्रमण के केस में सबसे आगे चल रहा है और इस देश में स्थिति बेहद भयानक हो चली है. बता दें व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई थीं और इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी उनकी निजी सलाहकार के कोरोना के शिकार होने के बाद उन्होंने और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने भी कोरोना का टेस्ट करवाया.