बसना

पंडरीपानी कटेल नाला के किनारे अवैध रूप से बिक्री करने महुवा शराब बना रहे चार लोगो को बसना पुलिस ने दबोचा

महासमुंद/बसना। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुलकर व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर के द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध रेड कार्यवाही का मुहिम छेड़ते हुये दिनांक 30/09/2020 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम पंडरीपानी कटेल नाला के किनारे अवैध रूप से बिक्री करने हेतु महुवा शराब बना रहे.

आरोपीगण 01. नेपाल सिदार पिता सेवक सिंग सिदार उम्र 19 वर्ष निवासी पंडरीपानी कटेल थाना बसना जिला महासमुंद, 02. नरेश विश्वकर्मा पिता गनपत विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी पंडरीपानी कटेल थाना बसना जिला महासमुंद,03. मुरलीधर सिदार पिता जेहरू सिदार उम्र 30 वर्ष निवासी पंडरीपानी कटेल थाना बसना जिला महासमुंद, 04. मोहरसाय निषाद पिता आत्माराम निषाद उम्र 56 वर्ष निवासी पंडरीपानी कटेल थाना बसना जिला महासमुंद के कब्जे एक नीला रंग के ड्रम में करीब 65 लीटर, एक बडा जर्मन गंजी में करीब 60 लीटर वहीं पास में रखे एक हल्का नीला रंग की जार में करीब 15 लीटर, एक 10 लीटर सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन में करीब 10 लीटर, एक पांच लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन मे करीब 05 लीटर जुमला करीब 155 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती करीब 31,000/- रूपये एवं 02 नग बडा जर्मन गंजी, 01 नग मध्यम जर्मन गंजी, एक शराब बनाने का उपकरण जिसमें प्लास्टिक पाईप फंसा हुआ जिसे बसना पुलिस द्वारा पकड़ कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को जुडिशल रिमांड पर भेजा गया.

उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरी सिकंदर भोई प्रधान आर0 राजेश सिकरवार आर0 अनिल खांडे ,नुतेन्द्र साहू ,हरिशंकर साहू ,महेंद्र यादव ,नरेश बरिहा ,लखेश्वर चौधरी का विशेष योगदान रहा है

Back to top button