महासमुंद

महासमुंद जिले में आज हो सकती है भारी बारिश जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

महासमुंद 27 अगस्त।जिले के अधिकांश स्थानों पर आज भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को जिले के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की अति संभावना है।

इधर, महामसुंद जिले में 1 जून से लेकर अब तक सीजन की 956 मिमी बारिश हो चुकी है। विभागीय वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में सर्वाधिक बारिश सरायपाली विकासखंड में दर्ज की गई है। यहां अब तक 1185.5 मिमी बारिश हो चुकी है। वहीं सबसे कम बारिश पिथौरा ब्लॉक में दर्ज की गई है। यहां इस सीजन में 591 मिमी बारिश हुई है। वहीं महासमुंद ब्लॉक में 819, बसना में 1140 और बागबाहरा में 1045.9 मिमी बारिश हो चुकी है। जिले में अब तक हुई बारिश की तुलना पिछले साल से की जाए तो वर्ष 2019 में 6 सितंबर तक इतनी बारिश हुई है। 6 सितंबर 2019 तक के रिकॉर्ड के अनुसार जिले में 951.9 मिमी औसत बारिश हुई थी।

जिले में अच्छी बारिश होने के कारण इस बार धान की फसल बेहतर है। कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 10-15 दिन भी बारिश नहीं हुई तो इसका कोई खास प्रभाव फसलों पर नहीं पड़ेगा। कृषि विज्ञान केंद्र महासमुंद के अधिकारी एसके वर्मा ने बताया कि इस बार मौसम अच्छा रहा है। बारिश अच्छी हुई है और बीच-बीच में धूप या मौसम साफ रहने के कारण धान के पौधों को मजबूती मिली है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक बहुत ज्यादा कीट या रोग का प्रकोप देखने को नहीं मिला है।

Back to top button