अपराध

मुखबिर की सूचना 08 लीटर महुआ शराब के साथ सांकरा पुलिस किया गिरफ्तार

महासमुंद/सांकरा। पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महासमुंद मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा पुपलेश कुमार पात्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पी.डी. कुजूर थाना सांकरा के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही थी की दिनाँक 29/09/2020 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बारिकपाली रोड किनारे तालाब के पास एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक के झोले में शराब बिक्री वास्ते रखा है कि.

सूचना पर जिसे घेराबंदी कर आरोपी रोहित कुमार यादव पिता चमरू यादव उम्र 30 साल निवासी बारिकपाली थाना सांकरा को पकडा जिसके कब्जे से एक सफेद झोले में दो 5- 5 लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में भरी कुल 08 लीटर तथा देशी महुआ शराब कीमती 1600 रुपये को जप्त कर धारा 34(2) आब.एक्ट. की कार्यवाही कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है इस कार्यवाही में , प्रधान आर 88 बैजनाथ सिंह ,आर. विजय विकाश दिब्य ,नीलकंठ नायक, खिलेश्वर बंजारे, महिला आर. हेमलता सिदार का योगदान रहा।
.

Back to top button