इस संकट काल में लोहड़ीपुर पंचायत सचिव नही रहता मुख्यालय में, ग्रामीणों सहित पंचायत के विकास कार्य हो रहे अवरुद्ध

अनुराग नायक महासमुंद/बसना। महासमुंद जिला पंचायत के जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहड़ीपुर के सचिव द्वारा पंचायत के कार्यों में लापरवाही व मनमानी से ग्रामीण व पंचायत पदाधिकारी खासे परेशान हैं। इसका मुख्य कारण है कि सचिव मुख्यालय में न रहकर अपने निवास स्थान15 किलोमीटर दूर रहता है।। वे अगर माह में दो बार भी पंचायत में उपस्थित हो जाये या किसी पंच या ग्रामीणों को इसकी उपस्थित जानकारी हो जाये तो बड़े भाग्य की बात है।इनकी लापरवाही से न तो समय पर जनकल्याणकारी योजना का सफल संचालन होता है ।और नही कोई भी कार्य समय पर होता है।
जल्द ही पंच व ग्रामीण करेंगे कलेक्टर व प्रभारी मंत्री से शिकायत
पंचो को भी खर्च राशि का नही देते हिसाब
कुछ पंचो ने बताया कि 14वे वित्त की राशि सहित अन्य खर्च भी सचिव अपने मनमानी ढंग से करता है। व पूछने पर कहता है कि पंचो को खर्च सम्बंधित रजिस्टर देखने का अधिकार नहीं है । वही कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यह सचिव शौचालय की राशि व पेंशन राशि में भी हेर फेर किया है ।जो जांच का विषय है।