मैनपुर में सरकारी आवासों की हालत जर्जर, डर और दहशत के बीच निवास करने हो रहे हैं मजबूर

विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद। मैनपुर विकासखंड वर्षो से जर्जर आवासों की मरम्मत की मांग, संबधित विभाग बेखबरपिछले दिनों एक सरकारी आवास के अचानक ढह जाने से सरकारी आवास में निवास करने वालो में देखा जा रहा है डर स्थित अधिकारी कर्मचारियो के निवास करने के लिए निर्माण किये गये अधिकांश आवास बेहद जर्जर होकर खंडण्हर में तब्दील हो रहा है और इन आवासों मे निवास करने वाले लोग जान जोखिम में डालकर रहने मजबूर हो रहे है| जीर्णशीर्ण हो चले इन आवास में हमेशा हादसे का अदेशा बना रहता है लेकिन इस ओर सबंधित विभाग ध्यान नही दे रहा है जिसके चलते अधिकारी कर्मचारी परिवार बेहद परेशान है.

लगातार हो रही बारिश में सरकारी आवास में निवास करने वाले लोग रात भर जागकर रतजगा करने मजबूर हो रहे हैं| मैनपुर नगर मे लंबे समय से स्थानीय शासकीय अधिकारी कर्मचारियो के रहने के लिये आवास की मांग की जा रही है लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर अब तक ध्यान नही देने से भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है|मैनपुर मे विभिन्न विभागो के अधिकारियो व कर्मचारियो के लिये लगभग 40 वर्ष पहले आवासो का निर्माण किया गया था.
अब यह सरकारी आवासो की हालत बेहद जर्जर और दयनीय हो चली है.
जिससे बारिश के इन दिनो मे गंभीर दुर्घटना घटने का अंदेशा बनी रहती है|पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश में एक सरकारी आवास मैनपुर में भरभराकर टुटकर गिर गया जिससे यहा निवास करने वाले लोगो में भारी दहशत देखने को मिल रहा है| नगर में वन विभाग शिक्षक कालोनी , पुलिस कालोनी और अधिकांश विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के आवास बेहद जर्जर हो गए है, लेकिन इसकी मरम्मत के तरफ संबधित विभाग द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है|
यहा निवास करने वाले लोग बेहद तकलीफो में मजबूरी के साथ रहते है, क्योंकि छत जर्जर हो गए है, खिडकी दरवाजे टुट गए हैं| शौचालय की स्थिति खराब हो चुकी है ।