बसना

बसना/भंवरपुर: गांव गांव जाकर स्वच्छ भारत का दे रहे संदेश

भंवरपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र महासमुंद के जिला युवा अधिकारी अदनान पाल डॉ मालती तिवारी रासेयो जिला संगठक महासमुंद के निर्देशानुसार ब्लॉक बसना के ग्राम पंचायत पलसापाली( ब) एवं रासेयो इकाई 318 शाबाउमावि भंवरपुर एनके दीवान रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जेपीएस नेताम प्राचार्य करुणाकर उपाध्याय आईटी सेल जिला संयोजक महासमुंद हरिशंकर देवांगन केदारनाथ दीवान एनवाईवी के संयुक्त तत्वधान एवं मार्गदर्शन में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिसमें मुख्य रुप से ग्राम पंचायत परिसर निर्मला घाट परिसर गांव गलियों सहित प्राथमिक स्कूल प्रांगण के आसपास सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे एवं प्लास्टिक, पॉलिथीन ,बॉटल, प्लास्टिक बोरी इत्यादि कचरो की सफाई की गई जिसमें लगभग 60 किलोग्राम प्लास्टिक कचरे का निस्तारण किया गया तथा ग्रामीण लोगों को कूड़ेदान में एक कचरे का निपटारा करें यह संदेश दिया गया साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने व प्लास्टिक कचरा से हानि के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया गया.

जिसमें मुख्य रुप से चंद्रकला तिलक नायक सरपंच ग्राम पंचा. पलसापाली ब सरिता पटेल सचिव ईशुकुमारी चौधरी उपसरपंच एवं महिला स्व सहायता समूह से तिलोबाई सुकांति सिदार रुकमणी पटेल रितु चौहान चंद्रावती सिदार चंपा बाई हेमबाई सीता चौहान एवं स्वच्छता अभियान में मुख्य भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक गुणसागर पटेल कमलेश पटेल संदीप सिदार कौशल सिदार प्रेमसागर सिदार प्रेमसागर नायक दिलेश्वर सिदार इत्यादि ग्रामीण जन उपस्थित रहे स्वच्छता कार्यक्रम से खुश होकर तिलक नायक जी द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था किया गया एवं सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया । उक्त जानकारी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केदारनाथ दीवान ने दी है.

 

Back to top button