छत्तीसगढ़
ड्यूटी से लौट रहे नगर सैनिक की घेरकर हत्या,आरोपियों की तलाश में पुलिस

जांजगीर। बीती रात जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में नगर सैनिक की हत्या का मामला सामने आया है। अपराधियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब नगर सैनिक ड्यूटी करके घर लौट रहा था।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में एफ आईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस के मुताबिक नवागढ़ थाने में पदस्थ नगर सैनिक रज्जू प्रसाद तिवारी गुरुवार की रात रोज की तरह ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे, उसी समय अमोरा इलाके में उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई, फिलहाल वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।