महासमुंद

निरीक्षण के लिए निकले तहसीलदार व उनकी टीम ने बसना अंचल के 4 किराना दुकान को सील किया

देशराज दास महासमुंद/बसना। एक ओर जहां कोविड19 महामारी वायरस से सुरक्षा तथा बचाव को लेकर राज्य के अनेक जिले को लॉकडाउन करते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है। जिसका अधिकतर लोग पालन करते हुए शासन प्रशासन का सहयोग कर रहे है। वहीं कुछ लोगों द्वारा इसका पालन नहीं करते हुए बिना कारण सड़को पर घुमते फिरते हुए वायरस को फैलाने का काम किया जा रहा है। जिसके ऊपर समय-समय पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी किया जाता है। इस बार महासमुंद जिले में पूर्ण लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने जिला प्रशासन ने अलग-अलग टीम बनाई है। आज सुबह बसना तहसीलदार श्रीमती ललिता भगत, नायाब तहसीलदार राममूर्ति दीवान व राजस्व टीम ने 4 किराना दुकानों को सील किया गया है।

इन दुकानों पर हुई कार्यवाही

आज सुबह भंवरपुर क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकले तहसीलदार व उनकी टीम ने बसना अंचल के अनेक गांव में दस्तक दी। इस दौरान भंवरपुर स्थिति एक किराना दुकान खुला पाया गया। जिस पर किराना दुकान के संचालक कृष्ण कुमार सिदार, ग्राम कर्राभौना से धनेश खूटे, ग्राम पठियापाली से श्याम लाल, ग्राम धनापाली गुलाब अग्रवाल ने किराना दुकान खोलकर समान बेचना पाया गया। जिस पर तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए 4 किराना दुकान को सील किया गया।

  • भंवरपुर क्षेत्र के 4 किराना दुकान खुले पाए जाने पर दुकान को सील किया गया। किसी प्रकार का जुर्माना नही लगाया गया। श्रीमती ललिता भगत तहसीलदार, बसना
Back to top button