पटेवा

मोटर सायकल पर रायपुर जा रहे लोगो पर वेन ने मारी ठोकर एक की मौत दूसरा घायल

पटेवा पुलिस ने मृतक विक्रम राणा पिता भागीरथी राणा उम्र 50 वर्ष ग्राम सरगुल थाना डोंगरीपाली जिला सोनपुर (ओडिसा) का मर्ग जांच किया गया पुलिस ने जांच पर पाया गया कि मृतक विक्रम राणा अपने मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक OD 31 J 6536 में अपनी लड़की कु. अलिभा राणा के साथ अपने गांव से दिनांक 14/09/2022 को सुबह करीब 05-00 बजे रायपुर जाने के लिये निकले थे.

तब रास्ते में समय करीबन 09-00 बजे सुबह NH 53 रोड नवागांव मोड़ पुलिया के पास पहुंचे थे तभी पीछे से वाहन वेन क्रमांक CG 04 MB 2106 का चालक अपनी वाहन को काफी तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए लाकर मोटर सायकल क्रमांक OD 31 J 6536 को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट करने से मोटर सायकल में सवार विक्रम राणा एवं अलिभा राणा को चोट लगी थी जिसे ईलाज हेतु CHC तुमगांव लेकर गये थे जहां डाक्टर द्वारा चेक करने पर विक्रम राणा को मृत घोषित कर दिया ।

मर्ग जांच पर वाहन वेन क्रमांक CG 04 MB 2106 के चालक का कृत्य अपराध धारा 279, 337, 304(A) भादवि का घटित करना पाये जाने से पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया है ।

 

Back to top button
error: Content is protected !!