महासमुंद

किराना दुकान व मुर्गी, बत्तख पालन कर समूह की महिलाएं कर रही है जीविका से जीविकोपार्जन

महासमुंद।छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान’’ अंतर्गत विकासखण्ड सरायपाली के गौठान ग्राम पंचायत पाटसेन्द्री से जय माँ लक्ष्मी स्व सहायता समूह के सदस्य द्वारा किराना दुकान व मुर्गी, बत्तख पालन कर आजीविका गतिविधि का कार्य किया जा रहा है।

किराना दुकान चलाकर समूह की महिलाओं द्वारा आजीविका के अन्य साधन अपनाए जा रहे हैं दुकान के माध्यम से समूह की इन महिलाओं एवं गांव वालो को गाँव से बाहर सामान खरीदने जाने की जरूरत नही पड़ती है। दैनिक उपयोग होने वाली सभी सामान गांव में उपलब्ध हो जाने से समूह के महिलाओं को अच्छी आमदनी हो रही है।

समूह की महिलाओं को किराना दुकान व मुर्गी बतख पालन से अच्छी आमदनी होने से बहुत खुश है एवं अपने आर्थिक जीवन को मजबूती प्रदान करने में पीछे नहीं हैं। गांव स्तर पर घर पर ही काम मिल जाने के कारण समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन रही हैं। स्व-सहायता समूह की महिलाओं को समय-समय पर आजीविका संबंधित कार्यों की जानकारी संबंधित कार्यक्षेत्र के एडीईओ, पीआरपी एवं एफएलसीआरपी के माध्यम से दिया जाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!