बसना

महासमुंद/बसना: नगर पंचायत बसना मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे को वार्ड नंबर 06 के पार्षद द्वारा मारपीट मामला दर्ज

महासमुंद/बसना: नगर पंचायत बसना में मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामे ने मामला दर्ज करवाया है की दिनांक 05/07/2022 को वार्ड नंबर 06 के पार्षद पवन उर्फ सोनू सोनवानी के द्वारा अपने वार्ड के महिलाओ के साथ वार्ड मे पानी व नाली की समस्याओं की बात को लेकर कार्यालय आये थे जहां हम सभी लोगो मे बातचीत हो रहा था.

समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दे रहा था परन्तु सोनू सोनवानी बार बार अपनी कुर्सी से उठकर जोर जोर से चिल्लाने लगा वस्तु स्थिति से थाने मे सूचना दिया गया इसी बीच सोनू सोनवानी ने हाथ मुक्के से दाहिने गाल मे मारपीट किये एवं गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए चेंबर से बाहर चले गये.

इस मामले पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया  है वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद सोनू सोनवानी के द्वारा दिनांक 05/07/2022 को समय दोपहर लगभग 01.20 बजे कार्यालय में अभद्र व्यवहार करते हुए मौके पर मारपीट किया गया है । अशोक कुमार सलामे मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बसना ने 01. कलेक्टर महोदय, 02. अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सरायपाली 03. तहसीलदार महोदय, बसना को सूचना दिए है.

Back to top button