मौसम विभाग की भविष्यवाणी इस साल ठंड तोड़ सकती है सारे रिकॉर्ड, जानिए

नेशनल डेस्क। देश के मौसम वैज्ञानिक आगाह कर रहे हैं और बता रहे हैं कि इस साल ठंड अगले पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. क्योंकि इस बार ऐसी स्थिति बन रही है, जो भयंकर ठंड की तरफ इशारा कर रही है. देश में अचानक मौसम में तगड़ा बदलाव आया है. खासकर उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा तेजी से लुढ़का है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस साल आमतौर से ज्यादा ठंड पड़ेगी, इसके कई कारण गिनाए जा रहे हैं. वैसे उत्तरी इलाकों में शीत लहर तेज होने की वजह इस क्षेत्र का लेटीट्यूट यानी अक्षांश रेखीय इलाकों के नजदीक होना है.
मिसाल के तौर पर अगर दिल्ली को लें तो ये जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से घिरा हुआ है यहां से चलने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को ठंड में डुबो देती हैं. ये हर साल होता है, लेकिन इस बार सर्दियां और कड़ाके की पड़ सकती हैं. इस साल 15 नवंबर से ही ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी और ठंड बढ़ गई. इसकी वजह है पश्चिमी विक्षोभ, जिसके कारण वहां से ठंडी हवाएं आ रही हैं.