महासमुंद

बसना विकासखण्ड के कुरचुण्डी के ग्राम पंचायत सचिव सेवा से पदच्यूत

महासमुंद/बसना 10 सितम्बर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल ने बसना विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कुरचुण्डी के पंचायत सचिव श्री बालकराम निषाद को सेवा से पदच्यूत कर दिया हैं। इस आशय के आदेश आज कार्यालय जिला पंचायत महासमुंद द्वारा जारी किया गया हैं।

ग्राम कुरचुण्डी के ग्राम पंचायत सचिव श्री बालकराम निषाद पर विगत 03 माह से बिना किसी सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने, ग्राम स्वराज अभियान के दौरान ग्राम सभा का आयोजन नहीं करने, पंचायत में संधारित किए जाने वाले अभिलेख एवं पंजियों का संधारण नहीं करने, 14वें वित्त की राशि को जी.पी.डी.पी. कार्ययोजना के अनुसार न कर अपने मर्जी से बिना प्रस्ताव एवं प्रशासकीय स्वीकृति के राशि जमा होते ही आहरण कर लेने तथा राशि का आहरण नगद कर भ्रष्टाचार करने, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्मित किए गए.

शौचालयों का भुगतान नहीं करने तथा हितग्राहियों की सूची सत्यापन प्रस्तुत नहीं करने एवं अतिरिक्त प्राप्त राशि को जिला पंचायत को वापस नहीं करने, ग्राम पंचायत के राशि का फर्जी आहरण करने सहित अन्य आरोप थे। जो विभागीय जाॅच के दौरान सही पाए गए। इस कारण उन्हें छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के पाॅच शास्तियां (ख) (7) के तहत् सेवा से पदच्यूत किया गया हैं.

Back to top button