देश-विदेश

Big Breaking : तेलुगू एक्टर जयप्रकाश रेड्डी का निधन

नेशनल डेस्क। अभिनेता जयप्रकाश रेड्डी (74) का निधन हो गया है। दिल का दौरा पड़ने से उन्होंने अंतिम सास ली। 8 मई 1946 को जन्मे जयप्रकाश रेड्डी ने फिल्म ‘ब्रह्मपुत्रुडू’ के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। रायलसीमा बोली के साथ उन्होंने अपनी एक विशेष पहचान हासिल की थी।

जयप्रकाश रेड्डी ने प्रेमिंचुकुंदाम रा, समरसिंहा रेड्डी, जयम मनदेरा, चेन्नकेशवरेड्डी, सीतय्या, छत्रपति, गब्बरसिंग, नायक, रेसुगुर्रम, मनम, टेम्पर, सरैनोडु और अन्य फिल्मों में अभिनय किया है.

Back to top button