सरायपाली,बसना कोरोना के चलते रक्षा बंधन का त्यौहार पड़ा फिका राखी नही बेच पा रहे हैं दुकानदार

महादसमुं/सरायपाली/बसना 02 अगस्त।भारत के बड़े पर्वों में से एक रक्षाबंधन के त्योहार को सिर्फ एक दिन बचे हैं लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते राखी की दुकानों पर सन्नाटा पसरा है और खरीदारी नहीं होने से दुकानदार परेशान हैं।भाई बहन के प्यार की राह पर कोरोना महामारी के चलते रक्षाबंधन का त्यौहार फीका पड़ गया है। हर साल भाई को राखी बांधने बहन अपने मायके जाती थीं लेकिन इस बार नहीं जाएंगी।
- सरायपाली और बसना में दुकानों में जहाँ राखियां सजी हैं पर बाजार खुलने का समय सीमित होने के कारण सरायपाली,बसना के दुकानदार राखियां बेच नही पा रहे हैं।
राखी दुकानों के बीच कम से कम पचास मीटर की दूरी रहेगी। मास्क लगाकर और फिजिकल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने पर ही राखियों की खरीदी-बिक्री हो सकेगी। राखियों को हाथों से छूकर, छांट-छांट कर खरीदा बेचा नहीं जाएगा। बहनें राखियों को दूर से ही देखकर पसंद करेंगी।
राखी दुकानों में फ़िजिकल डिस्टेंस का पालन और मास्क लगाना सुनिश्चित करना होगा। कलेक्टर ने कहा है कि बिना मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर ग्राहकों और दुकानदारों पर भी कार्रवाई की जाएगी।