बसना

महासमुंद/बसना: जिला सहकारी मर्यादित बैंक बसना के पर्यवेक्षक बी.पी.चौधरी का हुआ विदाई समारोह

देशराज दास महासमुंद/बसना: जिला सहकारी मर्यादित बैंक बसना के पर्यवेक्षक बीपी चौधरी का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक अमृतलाल जगत ने बताया कि हमारे बीच पर्यवेक्षक बीपी चौधरी एक घर परिवार की तरह कार्य किए उनकी कार्य बहुत अच्छी और सराहनीय है. आज हमारे बीच यहां से ट्रांसफर होकर साकरा जा रहे हैं जिसमें हमें दुख महसूस हो रहा है लेकिन हमारे दिल और ह्रदय मैं वह सदैव है।

होने पर ससम्मान समारोह आयोजित कर बैंक स्टॉप की ओर से विदाई दी गई। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित शाखा प्रबंधक श्री ए. एल. जगत , श्रीमती मंजुलता मांझी सहायक लेखापाल् तथा सुश्री अंजू साहू , राजकुमार प्रधान ,श्री भानुप्रसाद चौधरी पर्यवेक्षक श्री युवराज साहू लिपिक ,श्री सामिल प्रधान समिति प्रबंधक ,श्री रघुवीर पटेल श्री रोहित पटेल ,श्री राकेश प्रधान ,श्री मोहन लाल यदु श्री निराकर पटेल श्री प्रकाश बारिक श्री निरज साहू समस्त सहायक एवं कर्मचारियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Back to top button