छत्तीसगढ़

किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में मना जश्न-ए-आजादी का पर्व

विकास राठी कुरुद.स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में सोशल डिस्टेंस के पालन और मास्क एवं सेनेटाइजेशन के साथ सीमित स्टाफ की उपस्थिति में आजादी का महापर्व संचालन समिति अध्यक्ष गोविंद मगर और सचिव गोपाल मगर के करकमलों द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

तिरंगे की सलामी और राष्ट्रगान पश्चात उदबोधन में गोविंद जी ने आजादी की लड़ाई में अपना अग्रिम योगदान देने वाले अमर शहीदों को शत-शत नमन करते हुए उनके संकल्पों और विचारों को अपने जीवन मे आत्मसात करने की बात कही।उन्होंने कहा कि हम वर्तमान समय में कोरोना काल मे जी रहे है,अतः हमे ही स्वयं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी और सामाजिक दूरी का पालन ,मास्क का उपयोग और साफ-सफाई के प्रति जागरूकता दिखाकर ही इस वैश्विक बीमारी से निजात पाई जा सकती है.

हमे धैर्य बनाकर जीना होगा,मन मे सकारात्मक ऊर्जा रखते कठिन समय को बिताना होगा।गोपाल जी ने कहा जिन महापुरुषों की समर्पित देशभक्ति भाव और सर्वस्व समर्पण से हमे आजादी मिली है,उनके योगदानो के महत्व से हमे जींवन में संघर्ष की प्रेरणा मिलती है,अतः हमें निश्वार्थ भाव से देशप्रेम भाव मे निरंतर कार्य करते रहना चाहिए।सृजन मगर ने कहा कि हमें वर्तमान में कोरोना से आजादी पाने के लिये घर पर ही रहकर, परिवार में समय देकर ,जरूरी वक्त पर ही बाहर निकलकर ही इस आपदा से मुक्ति पाई जा सकती है।इस अवसर सोशल डिस्टेंट का पालन करते हुए ,मास्क के उपयोग के साथ सीमित संख्या में शिक्षक स्टाफ की उपस्थिति रही।

Back to top button