महासमुंद

जिले में आज अब तक 34 कोरोना की जाँच रिपोर्ट आयी पॉज़िटिव

महासमुंद 04 सितम्बर।महासमुंद जिले में संदिग्ध मरीज़ों की कोविड-19 की जांच निरंतर की जा रही है । कोविड-19 की एंटीजन (antigen ) से की गई जाँच रिपोर्ट में जिले से अभी तक 34 कोविड-19 पॉज़िटिव मरीज़ों की पुष्टि हुई है । जाँच रिपोर्ट में महासमुंद ब्लाक से सबसे अधिक 25,बागबाहरा ब्लाक से 02 सरायपाली से 02 बसना नगर पंचायत से 04 पॉज़िटिव मरीज़ों की पुष्टि हुई है । सबसे कम पिथौरा ब्लाक से सिर्फ़ 01 क़ोरोना पॉज़िटिव पाए गए है ।

Back to top button