महासमुंद
महासमुंद जिले में आज अब तक 21 क़ोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि

महासमुंद 02 सितम्बर। आज ज़िला महासमुंद से( 2 सितम्बर )को 21 लोगों के कोरोना वायरस पॉज़िटिव की पुष्टि हुई है। जिले के आज के आंकड़ों पर नजर डालें तो सर्वाधिक 8 महासमुंद ब्लाक से,7 पिथौरा ब्लाक से,बागबहरा ब्लाक से 4 और बसना नगर पंचायत एवं सरायपाली से 01-01कोरोना पॉज़िटिव की जाँच रिपोर्ट आयी है । इनमें 6 महिलायें शामिल है । महासमुंद ब्लाक से 3 महिलायें और एक-एक महिलायें बसना,पिथौरा और सरायपाली से है । सबसे कम उम्र का 12 वर्षीय बालक महासमुंद से और सबसे अधिक उम्र 67 वर्ष की महिला भी महासमुंद से क़ोरोना पॉज़िटिव पीड़ित पायी गई है ।