बसना
बसना: श्रुति अग्रवाल सी बी एस ई कोर्स में 94.4% प्रतिशत लाने पर,हर्ष

बसना.सीबीएसई पैटर्न कोर्स 2021-2022 में बारहवीं प्रतिभा पब्लिक स्कुल सराईपाली में अध्ययनरत बसना किराना व्यवसायी घासीराम अग्रवाल की नातिन एवं राजेश अग्रवाल अंजू अग्रवाल की सुपुत्री कु. श्रुति अग्रवाल ने 94.4% प्रतिशत लाकर अपने स्कुल और बसना शहर का नाम रोशन की है.कु.श्रुति अग्रवाल का आगे पढ़लिखकर कलेक्टर बनने का सपना है.