बसना: “राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई” का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम खेमड़ा में हुआ संपन्न

भूषण दास बसना: शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सात दिवसीय विशेष शिविर प्राचार्य के.सी. साहू के निर्देशन तथा कार्यक्रम अधिकारी देवराज पाणिग्रही के मार्गदर्शन में दिनांक 17 से 23 दिसम्बर तक ग्राम के विकास के लिए युवा थीम पर ग्राम खेमडा में आयोजित हुई। जिसके उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ग्राम के सरपंच रमेश नायक तथा विद्यालय के प्राचार्य के.सी. साहू जी एवं ग्राम के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक एवं समस्त पंच एवं ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे ।
इस सात दिवसीय विशेष शिविर में विभिन्न परियोजनाओं को लक्षित कर दलनायक दुर्गा प्रसाद जेना के नेतृत्व में पांच ग्रुपो का गठन किया गया जिसमे सभी स्वयंसेवकों ने उत्सुकता के साथ परियोजना कार्यों को अमल किए ।
स्वयंसेवकों द्वारा बताया गया कि वे प्रातः 5 बजे नित्य कर्म से उठकर ग्राम में प्रभात फेरी निकालकर तथा योगाभ्यास कर वे नास्ता कर वे विभिन्न परियोजना कार्यों में लग जाया करते थे तत्पश्चात वे 12 बजे स्नान कर वे भोजन करते थे तथा भोजन के बाद वे बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम में बैठते थे जिसमें उनको अनेक महानुभावों, बुद्धिजीवियों तथा अनेक अध्यापकों के द्वारा उनका मारगदर्शन किया जाता था। तथा रात्रि भोजन के बाद वे सांस्कृतिक कार्यक्रम करते थे ।
इस कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि एस.एम.डी.सी. के अध्यक्ष एवं पूर्व प्राचार्य बी.एस.सिदार, कार्यक्रम की अध्यक्ष्यता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य के.सी. साहू , तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर आर.बी. प्रधान, एन एल भोई स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य पुरोहित जी तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं ग्राम के सरपंच रमेश नायक समेत ग्राम के अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम के समापन बेला में सभी अतिथियों के द्वारा स्वयंसेवको का मार्गदर्शन एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस समापन बेला में स्वयंसेवक लोकेश साव के द्वारा प्रस्तुत लक्षगीत को सभी अतिथियों ने सराहा।
इस कड़ी में विद्यालय के अध्यापक सोनी सर के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताया गया। तथा डाक्टर अर्चना केरकेट्टा पशु सर्जन भी उपस्थित रहीं जिन्होंने जानवरों से मनुष्य में व मनुष्य से जानवरों में फैलने वाले रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के अध्यापक श्री एस. के. कर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी देवराज पाणिग्राही के द्वारा किया गया।