अपराधबसना

बसना: धान के पैसे की लेन देन की बात पर हाथ मुक्का व राड से मारपीट

देशराज दास बसना थाना अंतर्गत ग्राम बरोली में धान के पैसे की लेन देन की बात पर हाथ मुक्का व राड से मारपीट जिसपर मामला दर्ज किया गया है.

ललिता दास ने पुलिस को बतायी कि वह ग्राम बरोली कि निवासी है खेती किसानी का काम करती है बीते वर्ष रवि फसल का धान 44 क्विंटल 40 किलो धान 1320 रूपये की दर से गांव का पियुष साव को बेचा था जो एक माह में रूपये देने की बात किया था जो उक्त धान का 27000 रूपये नहीं देने से लगातार बीच-बीच में उसके द्वारा मांग किया जा रहा था किन्तु आज कल कहते कहते अब तक नहीं देने से 27 मई 2022 को ललिता दास सुबह पियुष साव के घर धान का बचा पैसा मांगने गई थी तो घर मे पियुष नहीं मिला पियुष की पत्नी तथा पियुष के पिता और पियुष की मां घर में मिले तब वह पियुष की माता पिता तथा पत्नी को पियुष कहां है कहकर बोली तब घर में नहीं है बोले और पियुष के पिता नवीन साव हम लोग पैसा नहीं दे पायेगें जाओ थाना में रिपोर्ट कर देना और पियुष की पत्नी दरवाजा को बंद कर दी कुछ समय पश्चात उसकी सास जलबाई पियुष के घर गई तब वे दोनों वापस घर आ गए!

रात्री 09 बजे पियुष साव और उसके पिता नवीन साव उसके घर के पास राड लेकर आये और उन लोगों को मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे तब ललिता दास और उसके पति तथा उसकी सास घर से बाहर निकले तो पियुष साव और उसके पिता नवीन साव दोनों उसकी सास को हाथ मुक्का से मारपीट करने से उसकी सास के दोनों हाथ मे चोट लगी है ।

मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Back to top button