छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

महासमुंद/बसना 04 सितम्बर।छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना बसना व भंवरपुर से जिला कलेक्टर महासमुंद ज्ञापन देने पहुंचे, नव निर्मित विधानसभा का नाम मिनी माता के नाम पर हो एवं बिलासपुर हवाई अड्डा का नाम गुंडाधुर के नाम पर किया जाए इसके लिए राज्यपाल, व मुख्यमंत्री के नाम पर माननीय जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

लेकिन कोरोना के कारण कलेक्टर आफिस बंद होने के कारण माननीय अपर कलेक्टर श्री राकेश कुमार गोलछा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना बसना ब्लॉक अध्यक्ष श्री ईश्वर पोर्ते, भंवरपुर अध्यक्ष, श्री बाबु लाल दिवान, टाकेन्द राय, जयपाल सिंह, कुंजलाल ,बंदन सतनामी,सुभ सिंह, ज्ञान सिंह, सेवक राम, बिश्वर, व नरेश पोर्ते उपस्थित हुए थे.

Back to top button