बसना

बसना थाना परिसर में पारंपरिक शस्त्र पूजा, मां दुर्गा से शांति और सुरक्षा की कामना

देशराज दास बसना। नवरात्र पर्व के अवसर पर बसना थाना परिसर में पारंपरिक शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। यह आयोजन सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा का हिस्सा है, जिसमें इस बार सरायपाली एसडीओपी ललिता मेहर, बसना थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर एवं थाना स्टाफ ने सामूहिक रूप से भाग लिया।

पूजा के दौरान पंडित द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच विशेष रूप से बंदूक और गन जैसे शस्त्रों की विधि-विधान से आराधना की गई। मां दुर्गा का आह्वान कर नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा और समाज में शांति एवं सौहार्द स्थापित करने की कामना की गई।

इस अवसर पर एसडीओपी ललिता मेहर ने कहा कि शस्त्र हमारे लिए केवल साधन नहीं, बल्कि यह न्याय और सुरक्षा का प्रतीक हैं। परंपरागत रूप से नवरात्र में इनकी पूजा कर हम इन्हें नई ऊर्जा और पवित्रता प्रदान करते हैं।

वहीं, थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर ने बताया कि यह पूजा हर वर्ष नियमित रूप से की जाती है, जिसमें सभी पुलिसकर्मी एकजुट होकर शस्त्रों की सफाई और पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह परंपरा पुलिस बल को कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित रहने की प्रेरणा देती है।

इस अवसर पर थाना परिसर की विशेष साफ-सफाई भी की गई। परिसर को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के साथ-साथ शस्त्रों की शुद्धता सुनिश्चित की गई, ताकि वे सदैव समाज की सुरक्षा में प्रभावी भूमिका निभा सकें।

Back to top button