बसना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न: दुर्गा विसर्जन व दशहरा पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील

देशराज दास बसना। आगामी दुर्गा विसर्जन एवं दशहरा पर्व को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु आज दिनांक 30 सितम्बर 2025 को थाना परिसर, बसना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बैठक का आयोजन एसडीओपी श्रीमती ललिता मेहर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में हुआ। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तथा समाज के विभिन्न वर्गों के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष खुशबू अग्रवाल, एसडीएम मनोज कुमार खंडे, तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू, एसडीओपी श्रीमती ललिता मेहर एवं थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौर शामिल रहे।
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल का संबोधन
विधायक डॉ. अग्रवाल ने कहा कि “दुर्गा अष्टमी सहित सभी पर्व हमारे लिए आस्था और विश्वास का प्रतीक हैं। इन पर्वों को हमें आपसी भाईचारे और एकता के साथ मनाना चाहिए। प्रशासन की जिम्मेदारी व्यवस्था बनाए रखने की है, लेकिन इसमें नागरिकों की सहभागिता सबसे अहम है। किसी भी प्रकार की विवादित स्थिति उत्पन्न होने पर शासन-प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने सभी से शांति, सद्भाव और आपसी सहयोग बनाए रखने की अपील की।
नगर पंचायत अध्यक्ष खुशबू अग्रवाल ने कहा कि यह उत्सव सामाजिक सौहाद्र का है इसे सभी को मिलजुलकर सहयोग करना साथ ही सामाजिक समरसता को कायम रखने साथ ही उक्त आयोजनों में शासन प्रशासन को सहयोग करने अपील की ।
एसडीएम खांडे ने कहा कि “त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखना केवल प्रशासन की ही नहीं बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है। समाज की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सभी वर्गों को मिलकर प्रयास करना होगा। तभी हमारे त्यौहार वास्तविक रूप में सफल होंगे।”
एसडीओपी मेहर ने कहा कि “त्योहार खुशियों का प्रतीक हैं और हमें इन्हें सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। पुलिस प्रशासन सदैव जनता के साथ है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद होना साथ ही आसामाजिक तत्वों के ऊपर कार्यवाही करने पुलिस को पूरी तरह तैयार होना बतायी”
थाना प्रभारी राठौर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि “त्योहार को शांति और सद्भाव के साथ मनाना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। किसी भी परिस्थिति में कानून हाथ में न लें और प्रशासन का सहयोग करें।”
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने भी आगामी दुर्गा विसर्जन व दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बैठक में नगर के गणमान्य नागरिक नगर पंचायत उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, जय नारायण अग्रवाल ,जनपद सदस्य जन्मजय साव,अशरफ गिगानी, इस्तियाक खान, इमरान खान, नरेन्द्र यादव, दीपक शर्मा, डॉ.गजानन अग्रवाल,सहित पत्रकार साथी, देशराज दास, अभय घृतलहरे, संजय तायल,मुजम्मिल कादरी, इब्राहिम कादरी, एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।