महासमुंद: राजीव गांधी किसान न्याय योजना के कारण हर किसान दिवाली जोरदार मनायेगा : अंकित

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमीटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी अंकित बागबाहरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के दिन किसानों को किये अपने वादे के अनुरूप 2500 रुपये में धान के भुगतान की तीसरी किश्त राजीव गांधी न्याय योजना के तहत प्रदेश के लगभग 19 लाख किसानों के खाते में 1500 करोड़ रुपये डाल दिये गये ।
कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों की ये दूसरी दिवाली बड़ी शानदार मनने वाली है । और ये किसानों के हक़ के पैसे उनके माध्यम से अब बाजार में आएगा और बाजार की रौनक भी इस कोरोना महामारी के संक्रमण के मंदी के माहौल के बावजूद चमक उठेगी और इसी को कहते है असली राम राज ।
अंकित ने भाजपा पर तीखे आरोप लगाते हुए कहा कि आज भी भाजपा किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है , छत्तीसगढ़ में 15 साल राज करने वाली भाजपा ने किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया था ।
2003 से लेकर 2018 तक के तीन पंचवर्षीय संकल्प पत्रों में भाजपा ने किसानों को किये वादे से हमेशा कुठाराघात किया । 2100 रुपये बोल कर कभी किसानों का धान 2100 में नही खरीदा, 300 रुपये बोनस प्रति क्विंटल बोल कर सिर्फ चुनावों के समय दिया आज भी दो साल का बोनस बकाया है । मुफ्त बिजली बोल लगातार बिजली बिल बढ़ाया 15 नवंबर से खरीद करने का बहाना करके हमेशा किसानों को मॉइस्चर और झुकती और धान में समस्या बता ठगने का काम करने वाली भाजपा आज खुद मुफलिसी में फिर किसानों को गुमराह करने का काम कर रही है । केंद्र की भाजपा किसानों के अहित के 3 काले कानून लाती है और महासमुंद के लोकसभा सांसद इस विषय में चर्चा के लिए मिलने आये किसान संघ से मिलते भी नही है ।
छत्तीसगढ़ का किसान आज उनके नेतृत्वकर्ता माटीपुत्र भूपेश बघेल के नेतृत्व में जाग चुका है,तरक्की कर रहा है, सबल और सक्षम हो रहा है और भाजपाई मिठलबरों के झांसे में नही आने वाला है और राज्य की कांग्रेस सरकार में दिनों दिन तरक्की के नए सोपान गढ़ रहा है सचमुच मेरा छत्तीसगढ़ बदल रहा है ।